बेरोजगार युवा
अगर भर्ती निकले तो
इम्तहान नहीं,
परीक्षा हो तो
परिणाम नहीं,
परिणाम निकले तो
जॉइनिंग का नाम नहीं,
आखिर क्यों
युवाओ का
सम्मान नहीं ?
बहुत हो गया मजाक
अब युवा मांगे हिसाब
अब बात करो,
संवाद करो
दो हमारे प्रश्नों का
जवाब अब...
क्यों हर भर्ती
पंचवर्षीय योजना है,
किस नए भारत की
ये परियोजना है,
कैसी ये परीक्षा प्रणाली है
आपने युवाओं की
छीन ली जवानी है....
क्यों पेपर में
गलत सवाल डालते,
फिर पैसों का
व्यापर करते,
रैंक लिस्ट का नही
प्रावधान करते...
वेटिंग लिस्ट का नहीं
समाधान करते,
साहब दो चार
हो तो बोले,
अरे आप तो जुल्म
हजार करते.....
जागो सरकार जागो
बस यही कहना है,
हमारी समस्याओं
पर ध्यान दो,
जल्दी जल्दी
पूरी प्रक्रिया हो,
खाली न अब
बस नौकरियाँ हो...
युवाओ से भी
कुछ कहना है,
अब और नही
सहना है,
बुलंद अपनी
आवाज करो,
आज कुछ
ऐसी हूँकार भरो,
आ जाए
चाहे सैलाब अब....
Shashank मणि Yadava 'सनम'
12-Nov-2022 07:22 PM
बहुत ही यथार्थ चित्रण आज के परिवेश में
Reply
Swati chourasia
09-Nov-2022 10:35 AM
बहुत ही सुंदर रचना 👌
Reply
Abhinav ji
09-Nov-2022 09:20 AM
Nice
Reply